अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग (Hindenburg) का असर अडानी ग्रुप (Adani Group) पर अभी भी दिखाई दे रहा है. बीते 20 दिनों से भारी नुकसान झेल रहे ग्रुप ने शॉर्ट सेलर फर्म से आर-पार की कानूनी लड़ाई लड़ने की तैयारी के साथ ही अपना पूरा फोकस डैमेज कंट्रोल पर लगा दिया है. इसके लिए कर्ज चुकाने से लेकर लागत में कैश बचाने तक पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है.
Gautam Adani, Gautam Adani Hindenburg, Hindenburg, Adani Group, Adani hires US law firm, US Law Firm, Wachtell, Adani Legal Fight With Hindenburg, गौतम अडानी, हिंडनबर्ग, वॉचटेल, लॉ फर्म वॉचटेल,adnai group, Gautam Adani big decision. oneindia hindi,वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी न्यूज़
#GautamAdani #Hindenburg #AdaniGroup